'52 गज का दामन' के बाद रेणुका पंवार के नए गाने 'ऊंची हवेली' ने मचाई धूम, देखें VIDEO
नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार इन दिनों यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रही है। उन्होंने '52 गज का दामन' गाने से खूब सुर्खियां बटोरीं है। अब रेणुका पंवार ने एक और गाना रिलीज किया है, जिसका नाम 'ऊंची हवेली' है। उनका यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर जमकर धूम मचा रहा है।
इस गाने को अब तक 15 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। रेणुका पंवार के इस हरियाणवी सॉन्ग में आदित्य कलकल ने भी अपनी आवाज दी है। प्रांजल दहिया और आदित्य कलकल ने गाने में परफॉर्म किया है। जेआरबी बंटी का इसमें संगीत है। प्रियंका दत्त ने गाने को प्रोड्यूस किया है।
बता दें कि रेणुका पंवार हरियाणा की जबरदस्त सिंगर बन चुकी हैं। उनके देश-विदेश में लाखों फैंस मौजूद हैं। वे 'हरियाणवी बीट' और चटक मटक सॉन्ग भी रिलीज कर चुकी हैं, जिन्हें फैन्स का खूब प्यार मिला था। 'चटक मटक' सॉन्ग में रेणुका पंवार के साथ सपना चौधरी नजर आई थीं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3sAP8dB
via IFTTT
 
 
Post a Comment
0 Comments