Responsive Ad

पॉप स‍िंगर लेडी गागा के चोरी हुए 2 डॉगी मिले, ढूंढने वाले के लिए रखा था 3 करोड़ से ज्यादा का इनाम

नई दिल्ली। पिछले दिनों पॉप स‍िंगर लेडी गागा ने अपने दो डॉगीज के चोरी होने की बात कहकर, ढूंढने वाले के लिए साढ़े 3 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। हॉलीवुड में हुई एक लूट के दौरान लेडी गागा के दो फ्रेंच बुलडॉग चोरी हो गए थे।  इस घटना में लेडी गागा के डॉगवॉकर को भी गोली लग गई थी। लेकिन अब खबर हैं कि दो दिनों के बाद दोनों डॉगी मिल गए हैं।  

लॉस एंजेलिस पुलिस ने यह जानकारी साझा की है। पुलिस ने बताया है कि एक महिला लेडी गागा के दोनों डॉगीज को ओलिंपिक कॉम्यूनिटी पुलिस स्टेशन में लेकर आई थी। लेडी गागा के इन कुत्तों का नाम कोजी और गुस्‍ताव है। Robbery-Homicide Division के कमांडिंग ऑफिसर Capt. Jonathan Tippett ने बताया कि एक महिला तकरीबन शाम 6 बजे लेडी गागा के कुत्तों को LAPD के ओलिंपिक कम्युनिटी पुलिस स्टेशन लेकर आई थी, जो महिला कुत्तों को छोड़कर गईं उनका बुधवार रात को जो अटैक हुआ था उसमें कोई इंवॉल्वमेंट नहीं पाया गया। 

अनोखी प्रथा: बहन अपने भाई को देती मर जाने का श्राप, फिर जीभ पर कांटा चुभो कर करती हैं प्रायश्चित

इसके बाद पुलिस ने लेडी गागा के रिप्रजेंटेटिव को बुलाया और उन्होंने कन्फर्म किया है कि वही लेडी गागा के दोनों चुराए गए डॉगीज हैं। लेडी गागा अभी अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के सिलसिले में रोम में हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लेडी गागा के कुत्ते किस इरादे से चुराए गए थे और लौटाने वाली महिला के पास कैसे पहुंच गए। 

लेडी गागा ने अपने कुत्तों की जानकारी देने वाले के लिए 5 लाख डॉलर यानी 3.65 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी। लेडी गागा के प‍िता जो जर्मनोटा ने न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट को बताया था क‍ि जब से ये अटैक हुआ है, वह अपनी बेटी से लगातार संपर्क में हैं। उन्‍होंने कहा, 'हम इस घटना से बुरी तरह ह‍िले हुए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे क‍िसी ने हमारे क‍िसी बच्‍चे को ले ल‍िया हो।'

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3dUkrMf
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments