Responsive Ad

दूसरी बार पिता बने कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी ने दिया बेटे को जन्म

नई दिल्ली। कॉमेडियन अभिनेता कपिल शर्मा दूसरी बार पापा बन गए हैं। आज यानि 1 फरवरी यानि सोमवार सुबह उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने दूसरी बार पापा बनने की खुशखबरी अपने फैन्स से सोशल मीडिया पर शेयर की है।

कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है, 'नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद से बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सबके आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।' कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर बधाइयां का सिलसिला शुरू हो चुका है। 


पिछले हफ्ते ही कपिल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि उनका शो क्यों ऑफ एयर हो रहा है। जब एक फैन ने उनसे ये सवाल किया तो कपिल ने बताया कि शो इसलिए ऑफएयर हो रहा है जिससे वो अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे के साथ ज्यादा वक्त बिता सकें। जब से कपिल ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को पोस्ट किया है लोग उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। 
 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3ouFQ0o
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments