Responsive Ad

ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई सूर्या की 'सोरारई पोटरु', अब दुनिया में लहराएगी परचम

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। फिल्म अब पूरी दुनिया में अपना लहराएगी। इस फिल्म को सुधा कोंगारा ने निर्देशित किया है। सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरु को ऑस्कर की विभिन्न कैटेगरीज के लिए चुना गया है। 

इस बारे में 2डी एंटरटेनमेंट के सीईओ और सूर्या के करीबी दोस्त राजशेखर पांडियन  ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रीट्वीट कर इस बात की पुष्टि कर दी है।  

राजशेखर ने ट्वीट कर लिखा, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! 'सोरारई पोटरु' को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल स्कोर और अन्य श्रेणियों में जनरल श्रेणी के तहत ऑस्कर में शामिल किया गया है। फिल्म को आज अकादमी स्क्रीनिंग रूम में भेजा गया था।' राजशेखर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग सूर्या को बधाई दे रहे हैं।  

बता दें, इस बार ऑस्कर ने कोविड-19 के कहर को देखते हुए अपने नियमों में बदलाव किए हैं। ओटीटी रिलीज फिल्मों को भी सम्मानित करने का फैसला किया है।  इसमें सूर्या और अपर्णा बालामुरली स्टारर इस फिल्म ने बाजी मार ली है। 

बता दें, ये फिल्म हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई। कोरोना वायरस ब्रेकडाउन के बीच सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'सोरारई पोटरु' रिलीज हुई।  इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म में सूर्या की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी।  



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2LZPDhX
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments