नये साल पर जारी हुआ फिल्म राधे श्याम का नया पोस्टर
नई दिल्ली। सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की आगामी फिल्म 'राधे श्याम' काफी समय से चर्चा में है। फिल्म के निर्माताओं ने नये साल के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म के इस पोस्टर को प्रभास और पूजा हेगड़े दोनों ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। फिल्म का यह नया पोस्टर छह भाषाओं में जारी हुआ है। अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने फिल्म के इस नये पोस्टर को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-'वह आपके दिलों को जीतने के लिए आ गया है और आपको फिर से प्यार से सराबोर देगा'। नये साल की शुभकामनाएं 'राधे श्याम' के साथ !'
फिल्म के इस पोस्टर में सुपरस्टार प्रभास काले रंग के स्वैटशर्ट के साथ मैचिंग पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बेन होगन शैली की टोपी लगाई हुई हैं।सोशल मीडिया पर फिल्म के इस पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा हैं।फिल्म 'राधे श्याम' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में प्रभास के किरदार का नाम विक्रमादित्य व पूजा हेगड़े के किरदार का नाम प्रेरणा है। फिल्म 'राधे श्याम' राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है और इसे टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है। फिल्म 'राधे श्याम' को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी।
यह खबर भी पढ़े: न्यू ईयर पर हिना खान ने बिकनी पहन समंदर किनारे दिए बोल्ड पोज, बोलीं- 2021 में गोता लगाने के लिए तैयार हूं
from Entertainment News https://ift.tt/382ruiI
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments