Responsive Ad

Bigg Boss 14: राखी का किया सपोर्ट और अभिनव पर बरसे सलमान, फिर रोने लगे शुक्ला और रुबीना

नई दिल्ली। टीवी शो ‘बिग बॉस 14’ में इन दिनों राखी सावंत काफी एंटरटेन कर रही हैं और दर्शकों को उनका अवतार काफी पसंद आ रहा है। लेकिन अभिनव शुक्ला उनकी हरकतों से काफी परेशान है। ‘वीकेंड का वार’ में अभिनव, सलमान खान के गुस्से का सामना करेंगे। हालांकि अभिनव का ये व्यवहार सलमान को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और वो उन्हें ‘ओवर रिएक्ट’ न करने की सलाह देंगे। वीडियो में सलमान का गुस्सा और अभिनव की बेबसी साफ नज़र आ रही है। 

वीकेंड का वार एपिसाड का प्रोमो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें राखी सावंत को लेकर सलमान और अभिनव के बीच बहस होती दिख रही है।सलमान, कहते हैं ‘अगर राखी इस घर की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट क्वीन हैं तो इसका सबसे ज्यादा फायदा सिर्फ और सिर्फ अभिनव शुक्ला हो रहा है’। सलमान की बात पूरी हुए बिना ही अभिनव कहते हैं, ‘अगर ये फायदा है तो मुझे वो फायदा बिल्कुल नहीं चाहिए, मैं पूरी दुनिया के सामने साफ कहना चाहता हूं’। 

सलमान की बात काटने पर भाईजान अभिनव पर गुस्सा करते हैं और कहते है कि उन्हें पहले उनकी बात पूरी करनी दें इस तरह ओवर रिएक्ट करने की कोई ज़रूरत नहीं है। सलमान की बात सुनकर अभिनव और रुबीना दोनों रोने लगते हैं। इसके बाद अभिनव रोते हुए कहते हैं, ‘अगर ये एंटरटेनमेंट है तो मैं तुरंत घर जाना चाहता हूं’।

बता दें कि राखी खुल्ला बोलती हैं कि वो रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को बहुत पसंद करती हैं, उनसे प्यार करती हैं। अभिनव के लिए राखी की हरकतें पिछले कुछ दिन से इतनी बढ़ती जा रही हैं न रुबीना को बर्दाश्त हो रहीं और न ही अभिनव को। हाल ही में मस्ती मस्ती में राखी ने अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा खोल दिया, इसक बारे में जब रुबीना को पता चला तो वो बहुत भड़कीं। इससे पहले राखी ने अभिनव का शॉर्ट्स कैंची से काट दिया था, वहीं अपने पूरे शरीर पर अभिनव का नाम भी लिख लिया था।


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3r4yrGK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments