Bigg Boss 14: यैलो टीम और रेड टीम आपस में भिड़ी, घरवालों को मिला नया टास्क
नई दिल्ली। टीवी शो बिग बॉस 14 इन दिनों काफी एंटरटेनमेंट कर रहा है। सलमान खान और पिछले वीकेंड का वार में आए मीडिया पर्सनालिटीज के बार-बार कहने के बाद भी अली गोनी और अभिनव शुक्ला की ना तो भिड़ंत कम हो रही है। नाहीं राहुल और अली की नजदीकियों में कोई कमी देखने को मिली है। दोनों वैसे तो इंडिविजुअल गेम खेलने ही घर में आए थे मगर इतनी आलोचना के बाद भी दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखने लायक होती है।
विकास गुप्ता ने रो-रो कर सुनाई पर्सनल लाइफ की दास्तान- विकास गुप्ता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ कहें इससे पहले कोई दूसरा ही उनके बारे में ना जाने क्या-क्या कह देता है और वे बस सफाई देते रह जाते हैं। विकास की मां को लेकर अर्शी खान ने जो विकास के बारे में कहा था विकास ने हाल ही में घरवालों के सामने उसी को विस्तार से बताया और वे इस दौरान काफी भावुक नजर आए।
बता दें कि राहुल वैद्य और निक्की तंबोली का रिश्ता बिग बॉस के घर में उतार-चढ़ाव वाला रहा है। दोनों ही आपस में कभी सहज हो जाते हैं तो कभी एक दूसरे पर बरस पड़ते है। एक बहस के दौरान जब निक्की तंबोली ने राहुल की गर्लफ्रेंड को बीच में लाया तो वे आग बबूला हो गए।
टास्क के दौरान यैलो टीम और रेड टीम आपस में भिड़ती नजर आई। साइकिल को लेकर दोनों टीमों में लड़ाई देखने को मिली। ये साइकिल वाला टास्क अहम इस वजह से है क्योंकि इसे जीतने वाले को घर के अंदर छीनी गई सुविधाओं में से कुछ सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती हैं।
अली गोनी और अभिनव शुक्ला की लड़ाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों को बस आपस में भिड़ने का कोई ना कोई बहाना चाहिए। इस बहाने ही दोनों एक दूसरे को आजमाते नजर आते हैं और एक दूसरे को समझने की कोशिश भी नहीं करते हैं।
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3ooT7Yh
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments