नये साल पर रणबीर कपूर ने किया नई फिल्म का ऐलान, सामने आया Animal का पहला VIDEO
नई दिल्ली। नये साल पर अभिनेता रणबीर कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल साल के पहले दिन ही रणबीर कपूर की नई फिल्म का ऐलान हो गया है। इस फिल्म का नाम होगा 'एनिमल'। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कूपर, परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म का टीजर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
फिल्म के इस टीजर में बैकग्राउंड से रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह कहते है -'पापा अगले जन्म में आप मेरा बेटा बनना, फिर देखना मैं आपसे कैसे प्यार करता हूं और सीखना आप। क्योंकि उसके अगले जन्म में वापस मैं बेटा और आप पापा। तब ना पापा अपनी तरह से प्यार करना... मेरी तरह से नहीं। आप समझ रहे हैं ना पापा। बस आप समझ लो तो काफी है।'
Oh boy! The new year just gets better with this whistle!😉
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 31, 2020
Presenting, #Animal, can't wait for our journey to begin.#RanbirKapoor @ParineetiChopra @thedeol @imvangasandeep @VangaPranay #BhushanKumar #KrishanKumar @MuradKhetani #TSeriesFilms pic.twitter.com/AHPoGFVGSn
फिल्म के इस टीजर से साफ जाहिर है कि फिल्म में रणबीर कपूर बेटे के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को भूषण कुमार और मुराद खेतानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं संदीप रेड्डी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के ऐलान के बाद से फैंस रणबीर की इस नई फिल्म को देखने के लिए काफी एक्ससाइटेड है।
यह खबर भी पढ़े: नए साल के मौके पर सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर, अभिनेत्री ने लिखा- '2021 मैं जिंदगी में...
यह खबर भी पढ़े: नए साल के पहले दिन भी तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका, शुभेंदु ने ममता सरकार पर किया तीखा प्रहार
from Entertainment News https://ift.tt/3o6KdPV
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments