Responsive Ad

दिव्या भटनागर के पति ने शेयर किया VIDEO, एक्ट्रेस की मां के आरोपों को बताया गलत

नई दिल्ली। एक्ट्रेस दिव्या भट्टनागर की हालत इन दिनों काफी नाजुक है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह अब वेंटिलेटर पर हैं। इस दौरान उनकी मां उनके साथ हॉस्पिटल में हैं। अपनी बेटी की इस हालत पर उन्होंने दिव्या के पति गगन पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। 

Divya Bhattnagar

उन्होंने कहा, 'दिव्या का पति उसे छोड़कर चला गया और उसने दिव्या की हालत के बारे में जानने की कोशिश भी नहीं की। दिव्या को बीते छह दिनों से बुखार था। उसे बहुत परेशानी हो रही थी। मैं दिल्ली से आई और घर पर oximeter लेकर आई। हमने ऑक्सीजन लेवल चेक किया तो वो 71 तक गिर चुका था। वो अभी वेंटिलेटर पर है, उसका ऑक्सीजन लेवल अभी 84 है और उसकी हालत काफी गंभीर है। अभी रिपोर्ट आई हैं और वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है'। 

Divya Bhattnagar

अब दिव्या के पति ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिव्या की मां के सभी आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वह प्रोडक्शन में काम करते हैं और जब दिव्या के साथ ऐसा हुआ तो मैं शूटिंग के काम से बाहर था।  उन्होंने कहा कि मैं दिव्या से बात करने का लगातार प्रयास कर रहा हूं, लेकिन हॉस्पिटल वालों को मुझसे दिव्या की बात न कराने को कहा गया है। इस वजह से दिव्या के पास मेरी बात भी नहीं पहुंच पा रही है। 

Divya Bhattnagar

उन्होंने आगे कहा कि दिव्या की मां पिछले 6 सालों से कहां थीं। उन्होंने पिछले 6 सालों से एक बार भी दिव्या का हाल जानने का प्रयास नहीं किया, कि वो कैसे है.... गगन ने कहा कि दिव्या की मां शुरू से ही उनके और दिव्या की शादी के खिलाफ थीं। 

यह खबर भी पढ़े: मालदीव में छुट्टियां मना रहीं सोफी चौधरी, शेयर की बेहद बोल्ड अंदाज में तस्वीरें और VIDEO



from Entertainment News https://ift.tt/2VscMdT
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments