विद्युत जामवाल का ऐसा एक्शन अवतार आपने पहले नहीं देखा होगा, तो देखें VIDEO
![]()
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों के एक्शन किंग विद्युत जामवाल ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकांउट से मार्शल आर्ट का कलारिपयट्टू की ट्रेनिंग लेते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह तरह- तरह का करतब दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में वह थर्ड आई की ट्रेनिंग ले रहे है। वह अपनी आंख पर काली पट्टी बांधकर निशाने पर वार करते हुए दिखेंगे वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो में विद्युत पिघलते हुए कैंडल को अपने चेहरे पर डाल लेते हैं और फिर काली पट्टी बांधकर निशाने पर वार करते हैं।
विद्युत जामवाल जिस तरीके से कलारिपयट्टू तकनीकों की ट्रेनिंग कर रहे हैं शायद ही उन्हें ऐसा पहले कभी देखा गया होगा। इस वीडियो को शेयर करने के पीछे विद्युत जामवाल ने कारण बताते हुए कहा कि मैं देश की पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट को आगे लेकर आना चाहता हूं ताकि पूरी दुनिया में इसे जाना जा सके और इसे पहचान मिल सके।
इस वीडियो में विद्युत जामवाल अपने ढाल का उपयोग करते हुए सब्जियों को निशाना लगाते हुए दिख रहे हैं वह काफी शानदार है। वीडियो की शुरुआत में विद्युत अपनी आंखों पर पिघले मोम डालकर और उसके चारों ओर कपड़े का एक टुकड़ा लपेट लेते हैं और फिर हाफ़िज़ एक्टर ढाल का प्रयोग करते हुए असाधारण कार्य को पूरे करने लगते है। आपको बता दें कि इस सालों भर की ट्रेनिंग के बाद ही संभव है इसलिए इसे भूल से भी घर पर ट्राई न करें।
यह खबर भी पढ़े: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई मानुषी छिल्लर, ब्लैक टी-शर्ट का प्राइस टैग हटाना भूल गई, VIDEO वायरल
from Entertainment News https://ift.tt/3qw2bgf
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments