आदित्य- श्वेता की रिसेप्शन पार्टी में गोविंदा और सुनीता ने किया जबरदस्त डांस, VIDEO वायरल

नई दिल्ली। सिंगर आदित्य नारायण ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल 1 दिसंबर को शादी कर ली है। उनके रिसेप्शन में कई सितारें शामिल हुए, जिसमें गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता भी पहुंचे। अब इस रिसेप्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें गोविंदा अपने ही गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में आदित्य नारायण, गोविंदा को स्टेज पर खींच लाते हैं। इसके बाद वह आदित्य और पत्नी सुनीता के साथ एक चुम्मा तू हमको उधार दे दे गाने पर जबरदस्त डांस करते हैं। वहीं, वीडियो में उदित नारायण भी डांस करने लगते हैं। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
आदित्य नारायण के वेडिंग रिसेप्शन में गोविंदा अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। वहीं, कॉमेडियन भारती सिंह भी पत्नी हर्ष लिंबाचिया के साथ इस फंक्शन में नजर आईं।

बता दें कि आदित्य ने शादी से पहले श्वेता को 11 साल तक डेट किया था। हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में आदित्य ने कहा, ''श्वेता और मै शादीशुदा है यह ख्वाब जैसा महसूस होता है। यह एक सपने जैसा है, जो सच हो गया। मैं श्वेता के सिवाय किसी और के साथ अपनी लाइफ बिताने के बार में सोच भी नहीं सकता हूं। उन्होंने मुझे एक अच्छा इंसान बनने में मदद की है। श्वेता वह शख्स है जिनके साथ में मैं वह होता हूं जो कि मैं हूं।''
यह खबर भी पढ़े: B' day spl: कॉमेडियन, डांसर और वॉइस आर्टिस्ट जावेद जाफरी, मेहनत और प्रतिभा के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में बनाई अपनी पहचान
from Entertainment News https://ift.tt/2JqYBn7
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments