UP में फिल्म निर्माण के लिए आवश्यक अच्छी लोकेशन मौजूद: प्रकाश झा
लखनऊ। यूपी में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी की घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ ने की तो बॉलीवुड की निगाहें यहां आकर टिक गई हैं। केवल सरकार ही नहीं, फिल्म जगत के दिग्गजों को भी आस है कि यह प्रोजेक्ट सुपरहिट रहेगा। योगी से बातचीत करने आए फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा के मुताबिक फिल्म निर्माण हेतु यूपी में अनुकूल माहौल है।
बता दें कि बीते प्रकाश झा लखनऊ आए। सीएम के सरकारी आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने सीएम से बोला कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है। अनेक फिल्म निर्माताओं के जरिए प्रदेश में फिल्म निर्माण किया जा रहा है।
योगी की माने तो फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के जरिए नोएडा में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी की स्थापना प्रस्तावित है। इस पर प्रकाश झा ने सीएम को कहा कि वह पिछले तीन वर्ष से एक वेब सीरीज अयोध्या में बना रहे हैं।
उसमें एक हजार स्थानीय कलाकार एवं 50 वरिष्ठ कलाकार काम कर रहे हैं। फिल्म निर्माताओं को पूरी सुरक्षा के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर खुशी व्यक्त की।
गौरतलब है कि बीते दिनों सीएम मुंबई गए तो यूपी फिल्म सिटी की संभावनाओं को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार, गायक कैलाश खेर, निर्माता बोनी कपूर सहित दूसरे बॉलीवुड सितारों संग बैठक की थी।
यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: ‘वीकेंड का वार’ में राखी सावंत ने रुबीना और जैस्मीन पर कसा तंज, बोलीं- तुम तो डॉन हो घर की और तुम्हें सिर्फ रोना आता है
from Entertainment News https://ift.tt/2JHctcP
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments