Responsive Ad

KGF डायरेक्टर प्रशांत का बड़ा धमाका, प्रभास के साथ बनाएंगें एक्शन पैक्ड फिल्म सालार, एक्टर का फर्स्ट लुक रिलीज

नई दिल्ली। बाहुबली फेम प्रभास ने अपनी एक और फिल्म का एलान कर दिया है।  फिल्म का नाम 'सालार' है और इसके निर्माताओं का कहना है कि इस फिल्म में प्रभास एकदम नए अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन ‘केजीएफ’ से मशहूर हुए निर्देशक प्रशांत नील करेंगे और इसका निर्माण विजय किरागंदुर करेंगें। 

Prabhas

मेकर्स ने सोशल मीडिया में फ़िल्म में प्रभास का फ़र्स्ट लुक शेयर किया, जो काफ़ी इंटेंस है। पोस्टर की बैकग्राउंड ग्रे है, जो इसके मिज़ाज को दर्शा रहा है। प्रभास पोस्टर पर गन थामे हुए इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर के साथ ट्वीट में लिखा- सलार में प्रभास। द मोस्ट वायोलेंट मेन, जिसे वन मैन कहा जाता है। द मोस्ट वायोलेंट। मेकर्स ने इसे किसी भाषाई सीमा में बांधने के बजाय इंडियन फ़िल्म का नाम दिया है, जिसमें ज़बरदस्त एक्शन दिखेगा। हालांकि, फ़िल्म को लेकर अभी बाकी डिटेल्स का इंतज़ार है। फ़िल्म अगले साल रिलीज़ के लिए निर्धारित है।

Prabhas

प्रशांत 'केजीएफ: चैप्टर 2' की शूटिंग पूरी होने के बाद ही इस फिल्म पर काम शुरू करेगें। प्रभास के पास भी अभी 3 फिल्में हैं। वह अभी हैदराबाद में 'राधे श्याम' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह दीपिका पादुकोण के साथ नाग अश्विन की फिल्म की शूटिंग करेंगे। प्रभास ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में भी राम का किरदार निभाएंगे जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और कृति सैनन मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

Prabhas

वहीं, राधे श्याम अगले साल रिलीज़ होगी, जो तेलुगु और हिंदी भाषा में बनायी जा रही है। इस फ़िल्म में पूजा हेगड़े फीमेल लीड रोल में हैं।

यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: ये 2 कंटेस्टेंट घर से हुए बेघर! एजाज खान ने बनाई फाइनल‍िस्ट में जगह



from Entertainment News https://ift.tt/2VrxR8a
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments