Responsive Ad

दुर्गामती में काम कर रहे अरशद वारसी ने कहा- मुझे तमिल, मलयालम और दक्षिण भारतीय फिल्में देखना बहुत पसंद

नई दिल्ली। पिछले दिनों फिल्म 'दुर्गामती: द मिथ' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। यह एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा माही गिल, अरशद वारसी, जिशु सेनगुप्ता, करण कपाड़िया भी अहम भूमिका में है। 

Arshad Warsi

फिल्म 'दुर्गामती: द मिथ' को जी अशोक ने निर्देशित किया है। अक्षय कुमार, भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म का टाइटल पहले दुर्गावती रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर दुर्गामती कर दिया गया। फिल्म 'दुर्गामती' 11 दिसंबर 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Arshad Warsi

इस फिल्म में काम कर रहे अरशद वारसी ने HT से बातचीत में कहा, "दयावान और नायकन, मुझे वो फिल्में बहुत अच्छी लगी थीं। इसमें कुछ गलत नहीं है। मुझे तमिल, मलयालम और दक्षिण भारतीय फिल्में देखना बहुत पसंद आएगा। वो बहुत अच्छी होती हैं।"

Arshad Warsi

उन्होंने कहा, "वे ज्यादा इनोवेटिव कहानियों के साथ सामने आते हैं और रिस्क लेते हैं जो कि हम नहीं करते। मैं नहीं चाहूंगा कि ब्रैड पिट शाहरुख खान की कोई फिल्म करें।  मैं बस ये चाहूंगा कि शाहरुख खान ही वो फिल्म करे। अगर आप बेंजामि‍न बटन भी बनाओगे तो भी मैं ब्रैड पिट को हिंदी बोलते नहीं देखना चाहूंगा। मुझे वो नहीं देखना।  मुझे मेरे किसी बंदे को वो काम करते हुए देखना है।"

यह खबर भी पढ़े: दिलजीत दोसांझ ने किसानों को दान किए 1 करोड़ रुपये, सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े और कम्बल भी देंगें



from Entertainment News https://ift.tt/2L1toHh
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments