Responsive Ad

कोरोना से संक्रमित हुए साउथ के सबसे पॉपुलर अभिनेता राम चरण, ट्वीट कर कहा- कोई लक्षण नहीं और वह घर में है क्वारंटीन

नई दिल्ली। साउथ के सबसे लोकप्रिय अभिनेता राम चरण कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसकी सूचना उन्होंने आज सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों संग शेयर की। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल से अपना एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बोला कि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है एवं वह घर में क्वारंटीन हैं। आस करता हूं कि शीघ्र ही ठीक हो जाऊं और मजबूत बनकर निकलूं।" साथ ही उन्होंने लिखा, "बीते कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे साथ रहे हैं, कृपया वो भी अपनी जांच करवा लेवे। मेरी रिकवरी का अपडेट प्रदान करता रहूंगा।"

Ram Charan

यहां देखिए राम चरण का बयान-

महेश बाबू ने सलामति हेतु किया विश
सुपरस्टार महेश बाबू ने उनकी सलामति के लिए विश किया है। उन्होंने अभिनेता के इस ट्वीट पर रिप्लाई में लिखा, "अपना ध्यान रखना चरण... इच्छा करता हूं तुम शीघ्र ठीक हो जाओ! सुरक्षित रहो।" 

जानकारी के मुताबिक, बीते महीने राम चरण के पिता और दिग्गज एक्टर चिरंजीवी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, परन्तु पश्चात में जांच करवाने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई। उनकी पहली की रिपोर्ट में कुछ खराबी हो गई थी। 

Ram Charan

यहां देखिए चिरंजीवी का ट्वीट-

चिरंजीवी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
चिरंजीवी ने रिपोर्ट में हुई खराबी एवं अपने कोरोना नेगेटिव की आने की सूचना ट्विटर पर प्रदान की। उन्होंने लिखा, "चिकित्सकों की एक टीम ने तीन विभिन्न टेस्ट किए और निष्कर्ष निकाला कि मैं कोविड-19 नकारात्मक हूं और इससे पूर्व का नतीजा एक दोषपूर्ण आरटी पीसीआर किट के कारण था। इस दौरान आप सभी के जरिए दिखाई गई चिंता, प्यार हेतु मेरा हार्दिक धन्यवाद।"

यह खबर भी पढ़े: भाजपा को लगा बड़ा झटका, गुजरात के सांसद ने किया पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान, कहा- मुझे माफ़ कर दीजिये...



from Entertainment News https://ift.tt/3rBEcwD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments