दिलजीत दोसांझ ने शेयर की किसान आंदोलन की तस्वीरें, बोले- हिंदू, सिख, मुस्लिम, इसाई, जैन, बौद्ध, सब एक दूसरे के भार हैं
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर हाल ही में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने उनका समर्थन किया है। वह किसानों को अपना समर्थन देने के लिए दिलजीत सिंघु बॉर्डर भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने सरकार से किसानों की मांग पूरी करने को लेकर गुहार भी लगाई।
हाल ही में दिलजीत ने अपने ट्विटर हैंडल से किसान आंदोलन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में कभी पुलिसवाले तो कभी किसान एक-दूसरे को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं।
Gal PYAR Di Kariye.. Dharm Koi V Ladai Ni Sikhaunda..🙏🏾
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 6, 2020
Hindu-Sikh-Muslim-Isai-Jaini-Bodhi
Sab Bhara Ne 1 Dujey De 🙏🏾
BHARAT ES KAR KE HEE DUNIA TE VAKHRA AA.. KION KE ETHEY SAB PYAAR NAAL REHNDE NE 🙏🏾
Har Dharm Da Satkaar Kita Janda 🙏🏾 pic.twitter.com/dis0vUaRDa
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा, "बात प्यार की करो, धर्म कोई भी लड़ाई नहीं सिखाता। हिंदू, सिख, मुस्लिम, इसाई, जैन, बौद्ध. सब एक दूसरे के भार हैं। इसलिए ही भारत दुनिया में सबसे अलग है। क्योंकि यहां पर सब प्यार के साथ रहते हैं। यहां पर हर धर्म का सत्कार किया जाता है।" दिलजीत दोसांझ के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ ने सिंघु बॉर्डर पहुंचकर मंच पर खड़े होकर कहा था कि ''मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि मुद्दों को न भटकाया जाए। यहां किसान के अलावा और कोई बात नहीं हो रही है। किसान जो भी चाहते हैं सरकार उनकी मांगो को मान ले। जैसा कि आप देख सकते हैं सभी लोग शांतिपूर्वक बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। कोई खून खराबा नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर गलत अफवाह न फैलाया जाए''।
यह खबर भी पढ़े: पति मुफ्ती अनस के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रही सना खान, शेयर किया ये VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/33Sbbm2
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments