पठान के दूसरे शेड्यूल के लिए अबु धाबी में शूटिंग करेंगें शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही पठान की शूटिंग शाहरुख खान ने शुरू कर दी है। एक्टर की इस फिल्म को लेकर अटकलें तो लंबे समय से लगाई जा रही हैं, लेकिन अब जब एक्टर ने शूटिंग शुरू कर दी है तो फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

अब खबर हैं कि शाहरुख खान फिल्म की टीम शूटिंग के दूसरे शेड्यूल के लिए अबु धाबी रवाना होंगें। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के अगले शेड्यूल को अबु धाबी में अगले साल जनवरी में शूट किया जाएगा। वहां पर शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग करेंगे।

बताया जा रहा है कि अबु धाबी में 'पठान' के एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे। इसके बाद फिल्म की टीम यूके जाएगी वहां फिल्म के कुछ सीन्स शूट किए जाएंगे। मेकर्स ने जुलाई तक मुंबई में फिल्म का शूट कम्प्लीट करने का प्लान बनाया है। यह भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान दो लुक में नजर आएंगे। अभी वह लंबे बालों वाले लुक में शूटिंग कर रहे हैं जबकि वह अगले शेड्यूल में छोटे बालों के साथ शूट करेंगे।

अभिनेता पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद से वह बड़े पर्दे से दूर चल रहे हैं लेकिन इस दौरान शाहरुख खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंडर में वेब सीरीज और फिल्मों का निर्माण किया है।
यह खबर भी पढ़े: पिंक बिकिनी पहन निया शर्मा ने समुद्र की तरफ लगाई दौड़, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/3mNGIwU
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments