Responsive Ad

रिहाई के बाद हर्ष लिंबाचिया ने पत्नी भारती सिंह के साथ साझा की रोमांटिक तस्वीरें, लिखा ये खास मैसेज

मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम हाल में ड्रग केस में सामने आया था और उनके घर से ड्रग बरामद भी किया गया था, जिसके बाद दोनों एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया था। हालांकि बाद में दोनों को रिहा कर दिया गया। वहीं रिहाई के बाद हर्ष लिंबाचिया ने इंस्टाग्राम पर पत्नी भारती सिंह के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा की है। 

इन तस्वीरों में हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही हर्ष लिंबाचिया ने भारती सिंह के लिए एक खास रोमांटिक मैसेज भी लिखा है। हर्ष लिंबाचिया ने लिखा-'जब हम साथ होते हैं तो कुछ और मायने नहीं रखता है।'

तस्वीरों में दोनों के बीच की मजबूत बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है। हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह कई शो में एक साथ नजर आ चुके हैं। दोनों ने साथ में कॉमेडी सरकस के टेंसन, नच बलिये आदि में साथ काम कर चुके हैं। 3 दिसंबर 2017 को हर्ष और भारती शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही।

VIDEO:-

यह खबर भी पढ़े: अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल, गोपाल शेट्टी ने भारी रिकार्ड मतों से किया था पराजित

यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन पर कनाडा के प्रधानमंत्री को भारत की सलाह ‘बिना जाने’ और ‘गैर-जरूरी’ टिप्पणी न करें



from Entertainment News https://ift.tt/37p8v0q
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments