किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के ट्वीट का हिमांशी खुराना ने दिया उल्टा जवाब, तो एक्ट्रेस ने कर दिया ब्लॉक

नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर कहा था कि किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेंकने में लगा हुआ है। इस ट्वीट के बाद उन पर कई सेलेब्स भड़के नजर आए, जिसके चलते वह जमकर ट्रोल हुईं। दरअसल, कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था- 'शर्मनाक...किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटी सेंकने में लगा है। उम्मीद है कि सरकार किसी एंटी-नेशनल तत्व को इसका फायदा नहीं उठाने देगी और टुकड़े-टुकड़े गैंग को दूसरा शाहीन बाग नहीं बनाने देंगे।' कंगना के इस ट्वीट पर हिमांशी खुराना ने नाराजगी जाहिर की है।

'बिग बॉस 13’ की एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने कंगना रनौत के एक ट्वीट के जवाब में एक पोस्ट शेयर किया था। कंगना को हिमांशी का ऐसा करना रास नहीं आया तभी तो अब कंगना ने हिमांशी खुराना को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है।

कंगना रनौत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- 'ओह...तो अब वह नई स्पोकपर्सन हैं. बात को गलत एंगल देना तो कोई इनसे सीखे। ताकि कल ये लोग कुछ करें, इससे पहले ही लोगों में रीजन फैला दिया कि क्यों दंगे होंगे...स्मार्ट और ना पहली गवर्मेंट से पंजाबी खुश थे और ना अब। अगर हमारे सीएम साहब आके कुछ करते तो खुद ठंड में सड़कों पर ना निकलते।'

इसके बाद कंगना ने हिमांशी खुराना को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। अब हिमांशी ने इसका स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस पोस्ट में हिमांशी ने लिखा, 'कंगना रनौत ने ब्लॉक कर दिया है।'
यह खबर भी पढ़े: खुशखबरी! यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'KGF 2' का पहला टीजर इस दिन होगा रिलीज
from Entertainment News https://ift.tt/2VuqpZZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments