जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, मानहानि का मुकदमा किया दर्ज

नई दिल्ली। पिछले दिनों गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रणौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। जावेद अख्तर ने कंगना के उस बयान पर आपत्ति जताई थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया और ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था। अब जावेद अख्तर ने गुरुवार को अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया है। जावेद अख्तर ने अपने वकील के माध्यम से यह बयान दर्ज करवाया है।

बता दें कि काफी समय से चल रही बयानबाजी से परेशान होकर जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ एक्शन लेने का मन बनाया और उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। जावेद अख्तर लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर लिखा था, "जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे ऋतिक रोशन से माफी मांग लें। महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फासीवादी कहते हैं....चाचाजी आप दोनों क्या हो?"

कंगना पर फिलहाल चार अलग-अलग मामलों में केस दर्ज है। फिलहाल वह किसान आंदोलन पर अपना पक्ष रख रही हैं। सोशल मीडिया पर कंगना को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कंगना ने भी आलोचकों को कड़ी प्रतिक्रिया दी, लेकिन अब लगता है उनके तेवर कुछ नरम हो रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: शादी के 3 साल होने की खुशी में भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शेयर की ये अनदेखी तस्वीरें
from Entertainment News https://ift.tt/3qpqwUV
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments