रणबीर-आलिया की शादी पर रणधीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात...
मुंबई। रणबीर कपूर तथा आलिया भट्ट को जबसे ही कपूर परिवार संग कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। तबसे ही इन दोनों के विवाह के कयास लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, ख़बरों की माने तो दोनों सगाई के लिए वहां पहुंचे हैं। क्योंकि कपूर परिवार संग,आलिया का परिवार भी वहां मौके पर उपिस्थत है। हालांकि इन सारी खबरों पर अब तक कोई ऑफिशियल प्रतिक्रिया नहीं आई थी। परन्तु अब रणबीर के चाचा रणधीर कपूर ने इस सच का खुलासा किया है।
एक रिपोर्ट की माने तो, रणधीर ने बताया कि, 'ये सच नहीं है। यदि रणबीर और आलिया की सगाई हो रही होती तो, मैं एवं मेरा परिवार भी उनके साथ वहां गए होते।' साथ ही उन्होंने सगाई की खबरों को पूरी तरह से गलत कहा। उनकी माने तो, 'रणबीर, आलिया और नीतू के संग पूरा परिवार रणथम्भौर में नए वर्ष का आगमन करने पहुंचा है।
कुछ ही दिन पहले रणबीर तथा आलिया को कपूर परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। जहां से दोनों ने जयपुर हेतु उड़ान भरी थी। इसके बाद दोनों के बेस्टफ्रेंड और उनकी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक अयान मुखर्जी को भी देखा गया। साथ ही आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट को भी जयपुर में स्पॉट किया गया।
दोनों के विवाह की अटकलें इस लिए भी तेज हो गई हैं क्योंकि काफी समय से ये खबरें सुर्खियों में थीं कि वर्ष 2020 के अंत तक रणबीर और आलिया शादी रचा सकते हैं। इसके साथ ही रणबीर भी एक लेटेस्ट साक्षात्कार में ये बात स्वीकार कर चुके हैं कि यदि कोरोना वायरस महामारी ना होती तो वो अबतक आलिया से विवाह कर चुके होते।
यह खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बढ़ी राशि, प्रदेश की 2 हजार 944 बेटियों के जीवन में आई खुशियां
from Entertainment News https://ift.tt/3mWucuo
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments