अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों को दिया सरप्राइज, मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर किया जारी

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों को एक सरप्राइज दिया है। दरअसल अक्षय कुमार ने ट्विटर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह दिग्गज अभिनेता कुलभूषण खरबंदा के साथ दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने 'मेड इन इंडिया' प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर जारी किया। अभिनेता इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगे कि भारत का कारोबार किस तरह से बदलेगा।
अक्षय कुमार ने बुधवार को ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर लिखा-'भारत में जिस तरह से व्यापार होता है वह बदलने वाला है। अब बिजनेस होगा स्मार्ट। आपकी स्क्रींस पर कल 11.30 बजे आ रहा है।' साथ ही अक्षय ने हैशटैग मेडइनइंडिया लगाया।
The way India runs business is going to change. #AbBusinessHogaSmart. Coming to your screens tomorrow @ 11:30am. #MadeInIndia pic.twitter.com/liDSpZ2Ab4
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 2, 2020
पोस्टर पर ऊपर लिखा है-'ए फादर-सन सक्सेस स्टोरी मेड इन इंडिया'। साथ ही नीचे लिखा है-'पापा चले हरिद्वार, बेटा बांटे पगार।' पोस्टर में अक्षय कुमार और कुलभूषण खरबंदा काफी खुश दिख रहे हैं। अक्षय कुमार मोबाइल देख रहे हैं। अभिनेता कल रिलीज होने वाली अपनी नई मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार है। अक्षय कुमार ने मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों में उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी को लेकर चर्चा हुई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' हाल में ओटीटी प्लॉटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज हुई है। अभिनेता अक्षय कुमार कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं जिसमें 'सूर्यवंशी', 'बेलबॉटम', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'अतरंगी रे' और 'रक्षा बंधन' शामिल हैं। सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की आखिरी रिलीज फिल्म 'गुड न्यूज' 2019 है, जो 2019 में आई थी। वहीं कुलभूषण खरबंदा ने फिल्ममेकर मीरा नायर की वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' के एक एपिसोड में एपीयरेंस दी थी। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई थी।
यह खबर भी पढ़े: पाक मीडिया ने भी चीन के विदेश मंत्री के सत्कार में बिछाईं पलकें, पाकिस्तान अखबारों की खबरे
from Entertainment News https://ift.tt/33FyD5Z
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments