Responsive Ad

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष ने कहा- मेरी फैमिली में मुसलमान के हाथ का पानी भी नहीं पीते

नई दिल्ली। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर लगातार यौन शोषण करने का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद वह खूब ट्रोल हो रही है। 

Payal Ghosh

पायल घोष ने अपने इस विवादित ट्वीट में लिखा है, 'मेरी फैमिली में मुसलमान के हाथ का पानी भी नहीं पीते और वो लोग टीएमसी सपोर्टर हैं। लेकिन मुंबई आने के बाद मेरा माइंड चेंज हो गया।' अपने इस बयान के बाद से पायल को लोगों की खरी खोटी सुननी पड़ रही हैं। 

Payal Ghosh

पायल पर हेट कमेंट का आरोप लगाते हुए एक यूजर ने उन्हें भारतीय संविधान पढ़ने की सलाह दी है। तो वहीं एक अन्य एक यूजर ने लिखा है, 'आपके घर वाले भेदभाव करते हैं, जो जाहिल और घटिया लोगों की पहचान है।' इसके अलावा यहां एक रिप्लाई में यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है, 'मुस्लिम के हाथ का पानी खारा लगता है क्या?'

Payal Ghosh

दरअसल इसके पहले अपने ट्वीट में पायल ने #OnYourFace के साथ लिखा था, 'अच्छे और बुरे लोग दोनों (हिंदू और मुस्लिम) ओर हैं। इरादा मायने रखता है। उसे स्पष्ट रूप से सुनिए। मेरे कई मुस्लिम दोस्त हैं, जो मेरी दिन-रात मदद करते हैं और मैं भी उनकी मदद करती हूं। बेरोजगारी ने आपको इन घटनाओं के लिए प्रेरित किया।  धर्म नहीं, इरादा मायने रखता है।'

यह खबर भी पढ़े: रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'Coronavirus' का ट्रेलर रिलीज, देखकर आप भी हो जाएंगे SHOCKED



from Entertainment News https://ift.tt/3ojAV2w
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments