कोरोना की चपेट में आए वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर, चंडीगढ़ में रोकी गई जुग जुग जियो की शूटिंग

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही है। अब टीम के कुछ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। अभिनेता वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों कलाकारों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट गुरुवार शाम आई है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है। उम्मीद है कि आज शाम तक फिल्म की टीम की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान दिया जा सकता है।

इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से इंडियन यूट्यूबर और ब्लॉगर प्राजक्ता कोली बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
नीतू कपूर सात साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रही है। उन्हें आखिरी बार 2013 में फिल्म 'बेशरम’ में दिवंगत अभिनेता और उनके पति ऋषि कपूर के साथ पर्दे पर देखा गया था। फिल्म 'जुग जुग जियो' करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। इस फिल्म को राज मेहता निर्देशित कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: पिली साड़ी में जलवे बिखेरती दिखी सुरभि चंदना, तस्वीरें शेयर कर फैंस के उड़ाए होश
from Entertainment News https://ift.tt/3mFmDJh
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments