खेसारी लाल यादव ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, बोले- ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली...

नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के विरोध का मामला गरमाता जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी उनके समर्थन में आ रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत सिख महिला पर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं। हालांकि, इसके बाद कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच में जुबानी जंग छिड़ गई थी।

वहीं, अब भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा है। खेसारी लाल यादव ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में खेसारी लाल यादव कंगना रनौत को लेकर कह रहे हैं, "ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली...अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा।"
ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई!
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) December 5, 2020
न समझ आवे आम, न बुझाये मूली...
अ खाली हर बात पे जुबान खूली...
किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान!
बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!🙏 pic.twitter.com/EdBG32iw7I
खेसारी लाल यादव के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, कंगना रनौत के ट्वीट को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) के सदस्य की ओर से उनको कानूनी नोटिस भेजने के बाद अब DSGMC के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने अभिनेत्री से बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है।

दरअसल, कंगना ने किसान आंदोलन के बीच एक बुजुर्ग महिला की फोटो ट्वीट करके कहा था कि "वह 100 रुपये में उपलब्ध हैं।" हालांकि, आलोचना के बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया।
यह खबर भी पढ़े: ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में एयरपोर्ट पर नजर आई मानुषी छिल्लर, सोशल मीडिया पर हो गई ट्रोल
from Entertainment News https://ift.tt/33JYfhZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments