पति जैद को गोद में उठाये गौहर खान की मस्ती भरी तस्वीर हुई वायरल
नई दिल्ली। अभिनेत्री एवं एवं 'बिग बॉस 7' की विजेता रह चुकी गौहर खान इसी साल 25 दिसंबर को जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग निकाह कर चुकी हैं। दोनों के निकाह से लेकर रिसेप्शन तक की काफी चर्चा रही। वहीं अब गौहर खान और जैद दरबार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में जैद दरबार और गौहर खान का अनोखा और मस्ती भरा अंदाज साफ देखा जा सकता है। दरअसल इस तस्वीर में गौहर अपने शौहर जैद को गोद में उठाये हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को खुद गौहर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। इसके साथ ही गौहर ने कुछ और तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की है।
इन तस्वीरों में गौहर और जैद दोनों ही बहुत क्यूट लग रहे हैं। दोनों का मस्ती भरा अंदाज फैंस को खूब भा रहा है। वहीं जैद दरबार ने भी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ साझा किया है।
इससे पहले गौहर ने जैद संग कुछ फोटो सीरीज शेयर की थीं, जिसमें दोनों ही एक जैसी टी शर्ट पहने नजर आए थे। जैद की टी शर्ट पर ‘हबी’ लिखा था और गौहर की टी शर्ट पर ‘वाइफी’ लिखा था। फोटोज के कैप्शन में गौहर खान ने ब्लैक कलर की हार्ट इमोजी बनाई।
यह खबर भी पढ़े: काले कृषि कानूनों से किसानों की जमीन छीनने का काम कर रही है केन्द्र सरकार
from Entertainment News https://ift.tt/2Mkwbfx
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments