Responsive Ad

कोरोना मुक्त हुई अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह, ट्वीट कर दी जानकारी

मुंबई। हाल ही में कोरोना महामारी की चपेट में आयी अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने कोरोना महामारी को मात दे दी है और अब कोरोना मुक्त हो गई है। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर दी। अभिनेत्री ने लिखा-'मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही हैं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैं अब बिल्कुल अच्छा महसूस कर रही हूँ। आप सभी के प्यार और विशेज के लिए शुक्रिया।  सकारात्मकता और अच्छे स्वास्थ्य के साथ साल 2021 की शुरुआत करने का इंतजार है। हम सभी को जिम्मेदार बनना होगा। मास्क पहनें और सभी सावधानियां बरतें।'

रकुलप्रीत के कोरोना मुक्त होने से उनके प्रशंसक काफी खुश है। गौरतलब है अभिनेत्री रकुलप्रीत 22 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं फैंस को दी थी। यारियां, अय्यारी, दे दे प्यार दे , मरजावां आदि फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी रकुलप्रीत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुलप्रीत जल्द ही फिल्म 'मेडे' में   पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और अमिताभ बच्चन भी होंगे।  इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता अजय देवगन हैं। यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन को लेकर चार राज्यों में किया गया ड्राई रन



from Entertainment News https://ift.tt/2M86kXU
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments