किसानों के समर्थन में सोनू सूद, सोशल मीडिया पर कह डाली इतनी बड़ी बात

नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे है। किसानों के इस आंदोलन को लेकर बॉलीवुड दो गुटों में बंटा हुआ है। एक्ट्रेस कंगना रनौत जहां इस आंदोलन के विरोध में हैं, वहीं, मीका सिंह, दिलजीत दोसांज, हिमांशी खुराना समेत कई सेलेब्स किसानों के आंदोलन के समर्थन कर रहे हैं।

अब किसानों के समर्थन में सोनू सूद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोनू सूद ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। किसानों की अहमियत बताते हुए उन्होंने ट्वीट कर उन्हें पूरा हिंदुस्तान बता दिया है। सोनू ने ट्वीट कर लिखा है- किसान है हिंदुस्तान। सोनू की पोस्ट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।
किसान है हिंदुस्तान।
— sonu sood (@SonuSood) December 3, 2020

सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। सोशल मीडिया पर उनके विचारों को काफी तवज्जो दी जाती है। सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड के और भी कई सारे सेलेब्स इस समय किसानों का समर्थन कर रहे हैं।

बता दें कि इस मामले पर कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। दरअसल, कंगना ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट में दावा किया कि बुजुर्ग महिला किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं और बाद में उन्होंने कह दिया कि ये 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं। हालांकि ये ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया पर जैसे ही उन्हें ट्रोल किया गया तो उन्होंने अपना किया हुआ ट्वीट डिलीट कर दिया था।
यह खबर भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना आम्रपाली दुबे को पड़ा भारी, यूजर बोले- ये भी एक अलग तरह का ब्रेनवॉश है
from Entertainment News https://ift.tt/36GrVhW
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments