सुशांत और सारा की फिल्म केदारनाथ के दो साल पूरे, निर्देशकअभिषेक कपूर का भावुक पोस्ट
नई दिल्ली। स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ को रिलीज हुए आज दो साल पूरे हो गए। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा है।
अभिषेक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'इतनी सारी यादें कूट कूट के भरी हैं। फिर भी खाली खाली सा लगता है।' जबकि उन्होनें ट्विटर पर फिल्म के गाने की एक लाइन लिखी- 'द्वंद दोनों लोक में विषामृत पे था छिड़ा, अमृत सभी में बांट के, प्याला विष का तूने खुद पिया.. नमो नमो जी शंकरा, भोलेनाथ शंकरा।' इसके साथ अभिषेक कपूर ने हैशटैग दिया- #2yearsofkedarnath #2YearsOfSSRAsMansoor
बता दें कि केदारनाथ को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्.यादा सफलता तो नहीं मिली थी, लेकिन इससे डेब्यू करने वाली अदाकारा सारा अली खान के काम को काफी पसंद किया
यह खबर भी पढ़े: नगर निगम का चुनाव जजपा व भाजपा मजबूती से लड़ेगी:-सिहाग
from Entertainment News https://ift.tt/3qyVFW7
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments