Bigg Boss 14: ‘वीकेंड का वार’ में राखी सावंत ने रुबीना और जैस्मीन पर कसा तंज, बोलीं- तुम तो डॉन हो घर की और तुम्हें सिर्फ रोना आता है
नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 14’ में एक बार फिर सीन पलटने वाला है। जी, हां इस शो में कुछ पुराने सदस्य कंटेस्टेंट शामिल हुए है। इसमें राखी सावंत, कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता, मनू पंजाबी, अरशी खान और राहुल महाजन शामिल हैं। ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में राखी सावंत, रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन पर तीखे जुबानी वार करती नजर आई।
इस शो के फाइनलिस्ट में अभिनव शुक्ला, एजाज खान, रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन ने अपना पैर जमा लिया है, लेकिन पुराने कंटेस्टेंट्स की एंट्री खेल को नया मोड़ देगा। सलमान खान, कश्मीरा शाह, राखी सावंत और विकात गुप्ता को रिएलिटी चेक टास्क देते हैं, जिसमें वे सभी फाइनलिस्ट पर वार करते नजर आते हैं।
Ghar mein jaane se pehle Challengers ne mitayi sadasyon ki galatfaimi, bataya kaise palatne aa rahe hain voh unka poora game!
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 6, 2020
Dekhiye aaj raat 9 baje, #Colors par.@lostboy54 @rakhisawantt @kashmerashah @manupunjabim3 @TheRahulMahajan @Arshikofficial_ pic.twitter.com/OhSptjY4BV
‘गलतफहमी के गुब्बारे’ टास्क में कश्मीरा, विकास और राखी घर के अंदर मौजूद सदस्यों को बताएंगे कि वे आखिर शो के अंदर कितना बेकार गेम खेल रहे हैं। रुबीना और जैस्मीन की दोस्ती अब दुश्मनी में बदल चुकी है। ऐसे में राखी सावंत दोनों पर ताना कसते हुए कहती हैं कि रुबीना तुम तो ‘डॉन’ हो घर की और जैस्मीन तुम्हें सिर्फ रोना आता है। इसके साथ ही राखी सभी को चुनौती देती हैं कि अब असल में खेल की शुरुआत होगी।
यह खबर भी पढ़े: Twitter War/ अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के बीच पहले मजाक फिर हुई तगड़ी बहस, जानिए क्यों?
from Entertainment News https://ift.tt/3a0JPOP
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments