Responsive Ad

Bigg Boss 14: राहुल, रुबीना, जैस्मिन और निक्की में से ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर, नाम जानकर आपको भी लगेगा झटका

नई दिल्ली। टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में बीते दिन निक्की तम्बोली को घर से बाहर कर दिया गया है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार लोग नॉमिनेट हुए थे। इस लिस्ट में राहुल वैद्य, रुबीना दिलाइक, जैस्मिन भसीन और निक्की तम्बोली का नाम था। 

Nikki Tamboli

इस हफ्ते निक्की तम्बोली को जनता ने कम वोट दिए थे। सूत्रों की मानें तो निक्की तम्बोली को फिनाले से पहले ही शो से बाहर कर दिया गया है। निक्की तम्बोली 'बिग बॉस 14' में शुरुआत से ही थीं और उन्होंने हर टास्क को उत्सुकता के साथ खेला भी है। 

Nikki Tamboli

पिछले एपिसोड में मिले इम्यूनिटी टास्क में उन्होंने आखिरी तक अभिनव शुक्ला को कड़ी टक्कर दी थी। इस टास्क में निक्की तम्बोली ने जिस अंदाज में जीत का जज्बा दिखाया था, उसकी लोगों ने खूब तारीफ भी की। 

Nikki Tamboli

'बिग बॉस 14' के फिनाले से पहले शो को दो फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। एजाज खान के बाद अभिनव शुक्ला इस रिएलिटी शो के दूसरे फाइनलिस्ट बन चुके हैं। 

यह खबर भी पढ़े: फातिमा सना शेख के घर में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड



from Entertainment News https://ift.tt/36NxCLn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments