Bigg Boss 14: घर से बाहर आकर फिर से काम पर लौटी कविता, शेयर किया ये VIDEO

नई दिल्ली। टीवी के रियलटी शो बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस कविता कौशिक वापस अपनी दुनिया में रम गई हैं। वे वापस काम में लग गई हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट वर्क का एक वीडियो शेयर किया है।
कविता ने 'श्रींगार' डांस परफॉर्म करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है। इसमें वे ट्रेडिशनल कपड़ों और जूलरी पहने एक कमरे में नृत्य करती नजर आ रही हैं। यह उनके नए फोटोशूट के समय का वीडियो है। कविता ने कुछ समय पहले ऐसे ही डांस पोज देते हुए अपनी एक फोटो शेयर कर बताया था कि ये उनकी नई प्रोफाइल फोटो होगी।
Sringaar ❤ pic.twitter.com/jOt64bgtuB
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) December 4, 2020
इस तस्वीर में कविता ऐसे ही गहनों का श्रृंगार लिए इंडियन डांस फॉर्म में नजर आईं।
#NewProfilePic pic.twitter.com/DFACHiVlb0
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) December 2, 2020
बिग बॉस शो में कविता ने दो बार एंट्री ली। पहली बार कविता वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में आईं। यहां आने के बाद से ही एजाज खान संग उनकी जोरदार बहसबाजी करना दर्शकों को पसंद नहीं आया। नॉमिनेशन में ऑडियंस ने उन्हें कम वोट्स दिए और वे एविक्ट हो गईं।
कविता को शो में आने का दूसरा मौका दिया गया लेकिन इस बार भी उनके रवैये और शो में अली गोनी, एजाज, जैस्मिन भसीन, रुबीना-अभिनव संग उनकी लड़ाई से तंग आकर उन्होंने खुद ही शो को छोड़ दिया।
यह खबर भी पढ़े: 'आश्रम' की बबीता ने शेयर किया VIDEO, बोलीं- दिन खराब गुजर रहा है? तो फिर सिर्फ...
from Entertainment News https://ift.tt/3oqlnKn
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments