हॉलीवुड की 5 सबसे महंगी एक्ट्रेसेस, नंबर 1 की उम्र है 56 साल
डेस्क। दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में कौन-कौन सी एक्ट्रेस हैं शामिल। चलिए जानते है...
सैंड्रा बुलॉक
कमाई: सवा 3 अरब लगभग
सैंड्रा को हॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है। 56 साल की सैंड्रा ने ये खिताब अपनी ऑस्कर-विनिंग फिल्म 'ग्रैविटी' के दम पर पाया।
जेनिफर लॉरेंस
कमाई: पौने 3 अरब लगभग
23 साल की लॉरेंस इतनी कम उम्र में ही दुनियाभर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। अपनी अदाकारी के दम पर 'द हंगर गेम्स' सीरीज और एक्स मैन-डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट जैसी मूवीज के लिए वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
जेनिफर एनिस्टन
कमाई: पौने 2 अरब लगभग
फ्रेंड्स सीरिज से पॉपुलर हुई एनिस्टन आज 45 साल की उम्र में भी होरिबल बॉसेस और वी आर द मिलर्स जैसी फिल्में करने का दम रखती हैं। यही जज्बा उन्हें इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लाता है।
ग्वेनिथ पाल्ट्रो
कमाई: सवा 1 अरब लगभग
41 साल की ग्वेनिथ पाल्ट्रो के लिए बीता साल काफी इवेंटफुल रहा। अपनी पति क्रिस मार्टिन से अलग होने से लेकर मार्वल की आयरन मैन-3 और फिर मैक्स फैक्टर के साथ डील कर इस महंगी हिरोइन की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
एंजेलीना जोली
कमाई: लगभग 1 अरब से ज्यादा
39 साल की जॉली आज भी युवा दिलों की धड़कन मानी जाती हैं। डिजनी प्रोड्क्शन की फिल्म 'Maleficent' के दम पर बीते साल की लिस्ट में वो पांचवे नंबर पर हैं।
यह खबर भी पढ़े: 28 साल की इस लोकप्रिय अभिनेत्री ने की आत्महत्या, 5 स्टार होटल में पंखे से लटकी मिली लाश
from Entertainment News https://ift.tt/2LlaQC8
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments