तमिल एक्टर और डबिंग आर्टिस्ट अरुण अलेक्जेंडर का 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
तमिल एक्टर और डबिंग आर्टिस्ट अरुण अलेक्जेंडर का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह 48 साल के थे। निर्देशक लोकेश कानागराज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अरुण अलेक्जेंडर के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने ट्विटर के जरिये अरुण अलेक्जेंडर को श्रंद्धाजलि देते हुए लिखा-''उम्मीद नहीं कि थी आप इतनी जल्दी हम सब को छोड़ जायेंगे। आंसू नहीं रोक पा रहा हूं। आपकी कमी को कोई पूरा नहीं कर पाएगा और आप हमेशा से मेरे दिल मे जिंदा रहेंगे।'
Dint expect you’ll leave us this soon na... couldn’t control my tears...you will be irreplaceable and you’ll always live in my heart na... pic.twitter.com/TcvJNTecAr
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) December 28, 2020
अरुण अलेक्जेंडर के आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध है। अरुण अलेक्जेंडर ने कोलामावु कोकिला, कैथी और बिगिल जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर डबिंग कलाकार थे। उनके आकस्मिक निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना संक्रमित हुए साउथ सुपरस्टार राम चरण, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
from Entertainment News https://ift.tt/3ponYVQ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments