Responsive Ad

शादी के 3 साल होने की खुशी में भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शेयर की ये अनदेखी तस्वीरें

नई दिल्ली। भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ गुरुवार को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट की। इस मौके पर भारती ने हर्ष को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादी और प्री-वेडिंग की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। 

bharti singh

bharti singh

भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग फोटोज शेयर करते लिखा, ''प्यार इस बारे में नहीं है कि आप कितने दिन, कितने महीने और कितने साल से साथ हैं। प्यार का मतलब यह है कि आप हर दिन एक-दूसरे को कितना प्यार करते हैं। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी मेरे प्यार।  बहुत-बहुत धन्यवाद।''

bharti singh

bharti singh

bharti singh

bharti singh

हर्ष लिंबाचिया ने भी इस खास मौके पर भारती सिंह के साथ फोटोज शेयर करते कैप्शन में लिखा, ''एक अच्छी शादी को आप तलाशते नहीं है, यह कुछ ऐसी है जिसे आप बनाते  और आपको इसे हमेशा बनाते रहना है। हैप्पी एनीवर्सरी माय लव भारती सिंह।'' इससे पहले हर्ष लिंबाचिया ने भारती सिंह के साथ अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं और उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ''जब हम साथ में होते हैं तो कुछ भी चीज मायने नहीं रखती हैं।''

bharti singh

bharti singh

bharti singh

हाल ही में एनसीबी ने भारती सिंह औ हर्ष लिंबाचिया के घर पर छापेमारी की थी जिसमें 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। इसके बाद दोनों को 21 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि बाद में दोनों को 15-15 हजार रुपये के मुचलके पर एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने जमानत दे दी थी।

यह खबर भी पढ़े: कड़ी आलोचना के बाद नरम पड़े कंगना के तेवर, किसानों के समर्थन में किए 3 ट्वीट



from Entertainment News https://ift.tt/33IgIMd
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments