Responsive Ad

इंतजार खत्म! आश्रम 3 में होगा काशीराम बाबा का पर्दाफाश, इस दिन आएगी अगली सीरीज

मुंबई। निर्देशक प्रकाश झा की सीरीज आश्रम जारी होने के पश्चात से ही काफी विवादों में रही है। इसके बाद आश्रम का दूसरा पार्ट 'आश्रम चैप्टर 2' आया। अब ये वेब सीरीज फ्रेंचाइजी में बदल गई है। तमाम विवादों के पश्चात भी झा इसका तीसरा पार्ट लाने जा रहे हैं। जिसमें काशीराम बाबा की हकीकत संसार के समक्ष आएगी।

Ashram Series

वेब सीरीज आश्रम में काशीराम बाबा की प्रमुख भूमिका बॉबी देओल ने अदा की है। सीरीज में बॉबी की एक्टिंग को फैंस ने काफी सराहा। इसके साथ ही बॉबी और त्रिधा चौधरी के इंटिमेट सीन ने भी सीरीज को सुर्खियों में ला दिया।

कुछ ही दिन पहले एक लीडिंग टेबलाईड से बात करते हुए झा ने आश्रम के तीसरे पार्ट का विचार सामने रखा। जिसमें उन्होंने बताया, 'जैसे ही सिचुएशन थोड़ी नॉर्मल होती है हम तीसरे सीजन के शूट का शेड्यूल तैयार करेंगे। फिलहाल चीजें थोड़ी ठीक हो ही रही थी कि हाल ही में एक नए वायरल के संबंध में सुनने को आ रहा है जिससे शूट शुरू करने में कुछ वक्त लग सकता है।' साथ ही झा ने कहा कि वो इस सीरीज को शीघ्र से शीघ्र बनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। अगर सब कुछ सही रहता है तो आश्रम के तीसरे पार्ट की शूटिंग मार्च-अप्रैल 2021 में शुरू हो सकती है।

सीरीज ने धर्म की आड़ में किए जाने वाले दो नंबरी कामों का भंडाफोड़ कर दिया है। हालांकि इस सीरीज के जारी से पहले से ही इस पर हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगता रहा है। वहीं, अब सीरीज एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। 'आश्रम' को लेकर अभिनेता बॉबी एवं इसके निर्माता झा को जोधपुर कोर्ट ने नोटिस भेजा है। इस मामले पर अगली सुनवाई अब 11 जनवरी को होगी।

Ashram Series

लोगों का ऐसा मानना है कि झा ने आश्रम सीरीज के जरिए हिंदू धर्म का मजाक बनाया है तथा इससे अनेक लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। इतना ही नहीं, सीरीज के जरिए हिंदू धर्म का गलत प्रचार हो रहा है। साथ ही लोगों ने बॉबी देओल को भी बराबर का जिम्मेदार ठहराया है। 

यह खबर भी पढ़े: कोण्डागांव को नीति आयोग से मिली तीन करोड़ की अतिरिक्त सहायता राशि, सुपोषण, सूक्ष्म सिंचाई व संस्थागत प्रसव में हुई वृद्धि



from Entertainment News https://ift.tt/34VZICx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments