फिर से धमाका करने को तैयार मनोज बाजपेयी, रिलीज हुआ द फैमिली मैन सीजन 2 का पहला पोस्टर, फैंस में दिखा उत्साह
मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता मनोज वाजपेयी की सीरिज 'द फैमिली मैन' सीजन 2 का पोस्टर जारी कर दिया है। जिसके बाद फैन्स बहुत उत्साहित हो गए हैं।अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज 'द फैमिली मैन' सीज़न 2 का पहला पोस्टर जारी किया है। वहीं, अभिनेता ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा "बहुत हुआ इंतजार। आपके लिए न्यू ईयर का उपहार लेकर लाए हैं।"
Bahot hua intezaar. Aapke liye new year ka tohfa laaye hai. Zara dhyaan se kholna. #The FamilyManOnPrime@rajanddk @iamsumankumar @suparnverma @bajpayee.manoj @samantharuthprabhuoffl @pillumani @mrfilmistaani @shreyadhan13 @hindujasunny @ashleshathaakur @vedantsinha0218 pic.twitter.com/BAOdzgWji1
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) December 29, 2020
जारी किए गए इस पोस्टर में वर्ष 2021 के समय के साथ एक टाइम बम की फोटो नजर आ रही है। साथ ही टाइम बम के ऊपर दो हाथ दिखाई दे रहे हैं जो उस टाइम बम पर टेप लगा रहे हैं। इसमें प्रिया मणि और शरद केलकर संग मनोज तथा शरीब हाश्मी अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे।
जानकारी के मुताबिक, ‘द फैमिली मैन’ को सीज़न 1 की रिलीज के पश्चात से दुनिया भर से ढेर सारा प्यार और प्रशंसा मिली थी। राज और डीके के जरिए निर्मित और निर्देशित 'द फैमिली मैन' सीज़न 2 अब अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द जारी की जाएगी है।
इतना ही नहीं, मनोज ने वर्ष 2019 में सीरीज़ 'द फैमिली मैन' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। इस सीरिज की कामयाबी के पश्चात दर्शकों को इस सीरीज के सीजन 2 की प्रतीक्षा थी जो अब जाकर पूरी हो गई।
यह खबर भी पढ़े: उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से कार की कीमतों में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी:स्कोडा ऑटो
from Entertainment News https://ift.tt/38I9GbJ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments