Responsive Ad

12 साल छोटे जैद दरबार से शादी करने जा रही हैं गौहर खान! एक्ट्रेस ने उम्र के सवाल पर दिया ये जवाब

नई दिल्ली। मशहूर अभिनेत्री एवं 'बिग बॉस 7 ' की विजेता रह चुकी गौहर खान ने जाने -माने म्यूजिक कम्पोजर स्माइल दरबार की बेटे जैद दरबार से पिछले महीने सगाई की हैं। अब दोनों इस महीने क्रिसमस के दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। 

Gauhar Khan

गौहर ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए शादी की तारीख का ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किया है। दोनों की उम्र के फासले को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर चलती रही हैं जिसके बारे में खुद गौहर ने सफाई दी है। गौहर ने TOI के साथ बातचीत में बताया कि उनकी और जैद की उम्र के गैप को लेकर जो बातें आ रही हैं वो ठीक नहीं है।  

Gauhar Khan

उन्होंने कहा कि ऐसा सुर्खियां बनाने की वजह से कहा जा रहा है। गौहर ने कहा, "मैं बता दूं कि हमारी उम्र में बताया गया जो फर्क सामने आया है वो गलत है। 12 साल का फर्क गलत है और इससे लोगों के लिए इसे सुर्खियों में लाना काफी आसान हो गया है।"

Gauhar Khan

गौहर ने कहा, "ये गलत है हां, वो मुझसे कुछ साल छोटा है लेकिन 12 साल सही आंकड़ा नहीं है। वो मुझसे कई मामलों में ज्यादा मैच्योर है और वह हमारी जिंदगी में एक संतुलन लेकर आया है।"

Gauhar Khan

रिपोर्ट के मुताबिक गौहर ने कहा कि उम्र हमारे रिश्ते में कभी भी मायने नहीं रखेगी। वहीं जैद ने इस बारे में कहा, "नहीं, मुझे लगता है कि हम दोनों ही मैच्योर हैं। हम उन मामलों में बराबर ही हैं।"

Gauhar Khan

जैद ने बताया कि तमाम चीजें ऐसी हैं जो गौहर जैद को समझाती हैं। इससे उन्हें लगता है कि वे दोनों एक दूसरे के जीवन में संतुलन की स्थिति ला रहे है।

यह खबर भी पढ़े: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम वृशिका मेहता ने किया बेली डांस, VIDEO वायरल



from Entertainment News https://ift.tt/3oivFMO
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments