अश्लील और डबल मीनिंग कॉमेडी फिल्मों पर बोले परेश रावल, कुली नंबर 1 को देख शर्मिंदा होकर कमरे से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल कॉमेडी फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाले हैं। अपनी कॉमेडी फिल्म के बारे में बात करते हुए परेश रावल ने अश्लील और डबल मीनिंग जोक्स वाली कॉमेडी फिल्मों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म को देखते हुए किसी को भी असहज होकर कमरे से नहीं जाना पड़ेगा।

एक इंटरव्यू में परेश ने वरुण धवन की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे एक्टर तो है हीं, साथ ही उनके साथ काम करने में भी मजा आता है। उन्होंने अपने कास्ट और क्रू के बारे में कहा, ''अगर मेरा को-स्टार रिएक्ट न करे तो मेरी कॉमेडी काम नहीं करती है। अगर मेरा डायरेक्टर मुझे ठीक से डायरेक्ट नहीं करता तो मैं फेल हो जाता हूं।''

उन्होंने आगे कहा, ''आज के समय में नहीं पता कि कब किसी फिल्म में कोई न्यूड सीन आ जाए, या फिर उसमें अपशब्दों का इस्तेमाल होगा या नहीं। कुली नंबर 1 पहली फॅमिली एंटरटेनर है, जिसे दर्शक बिना चिंता के देख सकते हैं। किसी को भी शर्मिंदा होकर कमरे से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। जैसा साल हम सभी का बीता है उसके हिसाब से सभी को हंसा पाना जरूरी है।''

राइटर फरहाद समजी की तारीफ में परेश ने कहा, ''वह आर्थिक रूप से लिखते हैं। किसी को भी हंसाने के लिए अपने किरदार का त्याग नहीं करना चाहिए।'' कॉमेडी को लेकर अपनी सोच के लिए परेश रावल ने कहा, ''मैं चीजों को आसान बनाने की कोशिश करता हूं। मुझे अश्लील और डबल मीनिंग टाइप की कॉमेडी बिलकुल पसंद नहीं है। किस्मत से मैं ऐसी फिल्मों से दूर रहा हूं।''
यह खबर भी पढ़े: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बनना चाहती हैं मां, बोलीं- हम दोनों बेबी के लिए प्लान कर रहे हैं
from Entertainment News https://ift.tt/3oshsg7
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments