साड़ी में पुशअप्स कर एक्ट्रेस गुल पनाग ने लोगों को किया हैरान, देखें वायरल VIDEO

नई दिल्ली। अभिनेत्री गुल पनाग इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपनी हेल्थ को लेकर भी काफी सर्तक रहती हैं और इसके लिए रोज वर्कआउट भी करती हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने वर्कआउट के काफी वीडियोज और फोटोज शेयर की हैं।
वही अब गुल पनाग का एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें वह साड़ी में पुश अप्स करती दिखाई दे रही हैं। साड़ी में पुश अप्स करते देख लोग दंग हैं और सोशल मीडिया पर उनके इस करतब की जमकर तारीफ कर रहे हैं। गुल पनाग ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुश अप्स करती दिखाई दे रही हैं। आप सोच रहे होंगे कि पुश अप्स करना मुश्किल कहां। लेकिन गुल जिम वेयर में नहीं साड़ी पहनकर पुश अप्स किए, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।
गुल पनाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कभी भी, कहीं भी।' इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ सेट लाइफ, एक्टर लाइफ, रील्स, रील इट फील इट, रील करो फील करो लिखा। पुश अप्स वीडियो के बैकग्राउंड में 'सरवाइवर बैंड' का 'आई ऑफ टाइगर' सॉन्ग चल रहा है।
वर्क फ्रंट की बीत करें तो गुल को पिछली बार वेब सीरीज द फैमिली मैन में देखा गया था। उस सीरीज में उनके काम को काफी पसंद किया गया था। एक्ट्रेस ने जुर्म, डोर, धूप, मनोरमा जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
यह खबर भी पढ़े: दुनिया की सबसे बोल्ड फिगर वाली नर्स, तस्वीरें देख सर्दी में भी होगा गर्मी का एहसास
from Entertainment News https://ift.tt/3q2jIwp
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments