इंडियाज बेस्ट डांसर शो के विजेता टाइगर पॉप डांस कला को मानते हैं अपना जीवन

गुरुग्राम। मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलो से उड़ान होती है। कुछ ऐसी ही हौसलो से उड़ान भरी है गुरुग्राम के टाइगर पॉप अजय सिंह ने। इंडियाज बेस्ट डांसर रियलिटी शो में टाइगर पॉप के डांस की दुनिया कायल हुई। दुनिया के चहते बने टाइगर पॉप ने अपनी डांस कला का ऐसा प्रदर्शन किया कि वह भारत के श्रेष्ठ डांसर्स के मंच से डांस की यह ट्रॉफी जीत लाए। टाइगर को इनाम के रूप में 15 लाख रुपये व एक मारुति सुजूकी विटारा बे्रजा कार मिली है।
गुरुग्राम के अशोक विहार फेज-3 में छोटे से किराए के मकान में परिवार के साथ रहने वाले टाइगर पॉप यानी अजय सिंह की सफलता पर गुरुग्राम से लेकर उनके गांव तक जश्न मनाया। यहां तक पहुंचने में टाइगर पॉप ने जो मेहनत की है, वह माइल स्टॉन है। उसकी सफलता के पीछे परिवार का योगदान कम नहीं है।
टाइगर बताते हैं कि उनकी मां घरों में सफाई करने, खाना बनाने का काम करती हैं। पिता एक कंपनी में काम करते थे। वर्ष 2011 में 12 साल की उम्र में टाइगर को डांस के रियलिटी शो देखकर डांस करने का शौक चढ़ा। वह शौक धीरे-धीरे उसका जूनून बन गया और रंग-बिरंगी रोशनियों के बीच माया नगरी मुंबई में गरीब परिवार के इस चिराग ने सपना देख लिया। स्कूल के कार्यक्रमों में उसने अपनी प्रतिभा को निखारा। किराए के मकान में मात्र 6 बाई 8 फिट के कमरे में उसने डांस करना शुरू किया। यहां भी उसकी प्रतिभा को दबाने का बिल्डिंग में रहने वालों ने प्रयास किया।
यह खबर भी पढ़े: बॉलीवुड में कई बड़े एक्टर्स को फिटनेस के मामले में कड़ी टक्कर देते हैं खेसारी लाल यादव, देखें फोटो
यह खबर भी पढ़े: Indian Idol 12: नेहा कक्कड़ ने कंटेस्टेंट शहजाद की इमोशनल कहानी सुन दिए 1 लाख रुपये
from Entertainment News https://ift.tt/3l7BTNm
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments