संगीत समारोह में नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत को मेहमानों के सामने किया लिपलॉक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
नई दिल्ली। सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी के रिसेप्शन के साथ ही एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से चल रही उनकी शादी सेरेमनी खत्म हो गई। पंजाब के चंडीगढ़ में दोनों की शादी का शानदार रिसेप्शन हुआ। शादी के बाद नेहा कक्कड़ अब हर फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।
अब हाल ही में नेहा ने संगीत सेरेमनी की अपनी फोटोज शेयर की हैं। नेहा ने फोटोज शेयर कर बताया कि संगीत सेरेमनी में उन्होंने डिजाइनर अनीता डोंगरे के आउटफिट्स पहने थे। साथ ही एक फोटो नेहा ने शेयर की है उसमें वह रोहनप्रीत को लिपलॉक करती नजर आ रही हैं।
नेहा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'थैंक्यू सो मच अनीता डोंगरे मैम। नेहूप्रीत आपके आउटफिट्स के लिए हमेशा आपके आभारी रहेंगे।'
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया काफी तेजी वायरल हो गई। तस्वीरें वायरल होते के साथ उनके फैंस उन्हें शादी की शुभमकानाएं दे रहे हैं।
वहीं, नेहा के शादी के आउटफिट्स को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे। दरअसल, नेहा कक्कड़ का लुक अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के ब्राइडल लुक से काफी मिलता-जुलता था। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। नेहा के ब्राइडल आउटफिट को 'रीमेक' और 'कॉपी' कहकर ट्रोल किया जा रहा है।
ट्रोलिंग के बाद नेहा अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट के जरिए इशारों-इशारों में नेहा ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। नेहा ने कहा कि उन्होंने गुरुद्वारे में शादी के दौरान जो वेडिंग आउटफिट पहना था वह मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने उन्हें गिफ्ट किया था।
नेहा ने लिखा था, 'लोग लाइफ में कम से कम एक बार सब्यसाची को पहनने के लिए मरते हैं, यह आउटफिट हमें सब्यसाची ने खुद गिफ्ट किए, सपने सच होते हैं लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो वे और खूबसूरत बन जाते हैं। थैंक्यू माता रानी। शुक्र है वाहेगुरु का।'
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत ने नई दिल्ली के गुरुद्वारा में पारंपरिक तरीके से आनंद कारज के तहत शादी की और शनिवार रात को ग्रैंड सेरेमनी दी। इसके बाद सोमवार चंडीगढ़ में रिसेप्शन दिया।
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ आज धोनी की टीम को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहेगी पंजाब, जानिए कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ आज पंजाब के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है चेन्नई, जानिए कैसी रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
from Entertainment News https://ift.tt/2Jra7yk
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments