Responsive Ad

सेलिना जेटली ने बयां किया अपने बच्चे की मौत का दर्द, पढ़कर आप भी आंसू नहीं रोक पायेगे

नई दिल्ली। एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों फिल्मों से दूर है। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई फ़िल्में की, लेकिन हिंदी सिनेमा में ज्यादा सफल नहीं हो सकी। उन्होंने हाल ही में अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने 'वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिल छू जाने वाली पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने समय से पहले जन्म लेने वाले को होने वाली परेशानियों और दर्द को बयां किया है। ये पोस्ट सेलिना ने 17 नवंबर यानी वर्ल्ड प्रीमेच्योरिटी डे के दिन लिखी है। पोस्ट में उन्होंने अपने बच्चे संग कोलाज में तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर का कैप्शन भावुक कर देने वाला है।  

Celina Jaitley

सेलिना ने प्रीमेच्योर बच्चों यानी समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के बर्थ पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने फैंस से अपने नन्हें बच्चे के लिए दुआएं भी मांगी हैं। अपनी पोस्ट में सेलिना ने लिखा, 'वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे को 17 नवंबर 2011 को शुरू किया गया था। इस दिन का अर्थ है कि उन लाखों बच्चों की जिंदगियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए जो समय से पहले जन्म ले लेते हैं।'

Celina Jaitley

Celina Jaitley

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताती हैं कि बच्चों का समय से पहले जन्म लेना बहुत ही गंभीर समस्या है लेकिन एक उम्मीद हमेशा रहती है। जो माता-पिता इस समय एनआईसीयू में हैं, उन्हें मैं और मेरे पति पीटर हाग भरोसा दिला सकते हैं कि चीजें अब पहले से बेहतर हो रही हैं। हमने अपने एक बच्चे को NICU में दिल के दर्द से जूझते हुए देखा है और दूसरे का अंतिम संस्कार किया है। लेकिन, हम एक उम्मीद पर जिंदा रहते हैं। 

Celina Jaitley

Celina Jaitley

Celina Jaitley

एनआईसीयू के डॉक्टर और नर्सों ने दुबई में बिना थके बेहतरीन काम किया। उन्होंने पूरी कोशिश की है कि हमारा बच्चा आर्थर हमारे साथ घर आए। बहुत से बच्चे अब भी चिकित्सा को चुनौती देते हैं। कुछ बच्चे उनमें से बड़े होकर स्वस्थ हो जाते हैं, कुछ बच्चे उन्हीं में से विंस्टन चर्चिल और अल्बर्ट आइंस्टाइन जैसे मशहूर होते हैं। हमारा बच्चा आर्थर जेटली हाग भी उनमें से एक है। दुआ करिए कि हमारा बच्चा हमेशा हमारे साथ रहे और जल्दी जन्म लेने वाले बच्चों का खास ख्याल रखें।'

यह खबर भी पढ़े: पूनम पांडे के फैंस के लिए ये बड़ी खबर आई सामने, जानकर आप भी हो जाएंगे SHOCKED



from Entertainment News https://ift.tt/398UyX1
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments