अक्षय कुमार की फिल्म दुर्गामती का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, भूमि पेडनेकर को देख कांप जाएगी आपकी रूह

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म 'दुर्गामती: द मिथ' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 'दुर्गामती' का ट्रेलर बहुत ही डरावना है, जिसे देखकर आप डर से कांप उठेंगे। इस फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार हैं और फिल्म में मुख्य भूमिका में भूमि पेडनेकर है।
बता दें, पहले इस फिल्म का नाम 'दुर्गावती' था, लेकिन हाल ही में इसके नाम को बदलकर 'दुर्गामती' कर दिया गया। फिल्म के ट्रेलर में भूमि पेडनेकर का अभिनय देखते ही बन रहा है। ट्रेलर देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि अशोक द्वारा निर्देशित यह फिल्म काफी डरावनी है, जो एक निर्दोष सरकारी अधिकारी की कहानी बताती है जिसे शक्तिशाली ताकतों से जुड़ी एक बड़ी साजिश का शिकार बनाया जाता है।
हाल ही में अक्षय कुमार ने एक ट्वीट कर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
यह खबर भी पढ़े: आज शादी के बंधन में बंधेगी संगीता फोगाट, लेगी आठ फेरे, हल्दी की रस्में, मेहंदी और महिला संगीत की तस्वीरें की शेयर
from Entertainment News https://ift.tt/361mE4c
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments