वेब सीरीज दिल्ली क्राइम को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स

मुंबई। इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2020 में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीता है। इस साल कोरोना वायरस के कारण अवार्ड्स वर्चुअली आयोजित हुआ था। यह पहला भारतीय शो है जो इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड अपने नाम किया है। इसकी जानकारी इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के ट्विटर पेज पर दी है।
रिची मेहता द्वारा निर्देशित 'दिल्ली क्राइम' में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, विनोद शेरावत, डेन्जिल स्मिथ, गोपाल दत्त, यशस्विनी दयमा और जया भट्टाचार्य है। यह शो 2012 के दिल्ली गैंगरेप जांच पर आधारित है। सात एपिसोड की इस सीरीज में शेफाली शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का मुख्य किरदार निभाया था। वह रेप केस की छानबीन करती हैं और उसके अपराधियों को 72 घंटे के अंदर पकड़ लेती हैं।
'दिल्ली क्राइम' को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटिगरी में अवॉर्ड मिलने पर शेफाली शाह ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई है। आदिल हुसैन ने ट्वीट कर पूरी टीम को बधाई दी। वहीं राजेश तैलंग ने भी पूरी को बधाई दी।
यह खबर भी पढ़े: वैज्ञानिक कसौटी पर खरी होने के बाद ही हर भारतीय को दी जाएगी वैक्सीन- पीएम मोदी
from Entertainment News https://ift.tt/372StJu
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments