बॉलीवुड की पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन आज भी हैं बेहद यंग और खूबसूरत, जानिए उनकी निरोग त्वचा का राज

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज भी बेहद यंग और खूबसूरत दिखाई देती हैं लेकिन उनके जैसा बनने के लिए आपको अपनी त्वचा की खास देखभाल करनी होगी। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी त्वचा को किसी भी तरह के बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से बचाए रखने के लिए शहद का उपयोग करती हैं। इसके लिए ऐश अपनी डायट में भी शहद का उपयोग करती हैं और अपने ब्यूटी रेजीम में भी इन्होंने शहद को शामिल कर रखा है।

दरअसल, शहद शरीर के अंदर जरूरी मात्रा में पानी की उपस्थिति को बनाए रखने में सहायता करता है। इससे त्वचा की कोशिकाएं आंतरिक रूप से स्वस्थ रहती हैं और उनमें हुए प्राकृतिक टूट-फूट जल्दी भर जाती है। यह एक ऐसा सीक्रेट है, जिसके चलते ऐश्वर्या की त्वचा हमेशा दमकती रहती है।

हर दिन हमारे शरीर की करीब 40 हजार कोशिकाएं प्राकृतिक रूप से डेड हो जाती हैं। इनकी जगह नई कोशिकाएं लेती हैं। इन नई कोशिकाओं के बनने की प्रक्रिया को शहद के सेवन से सहायता मिलती है। इसलिए ऐश्वर्या की त्वचा आपको दाग-धब्बों से मुक्त नजर आती है।

प्रदूषण के असर से बचने में भी शहद का सेवन बहुत लाभकारी है। ऐश को जब भी समय मिलता है, वे अलग-अलग तरीकों से शहद का सेवन करना पसंद करती हैं। कभी हल्के गुनगुने पानी में तो कभी दूध या ड्राईफ्रूट्स के साथ।

शहद एक नैचरल ऐंटिसेप्टिक है। इसलिए इसे खाने और त्वचा पर लगाने से हल्की-फुल्की चोट या चोट के निशान जल्दी भर जाते हैं। साथ ही त्वचा पर नियमित रूप से शहद लगाने से शहद त्वचा के ऊपर अपनी एक मजबूत लेयर बना लेता है। इससे किसी भी तरह का इंफेक्शन त्वचा पर हावी नहीं हो पाता है। यही कारण है कि ऐश की त्वचा हर समय स्वस्थ और खिली-खिली नजर आती है।
यह खबर भी पढ़े: हिना खान ने पहनी अब तक की सबसे खराब ड्रेस, तारीफ करें या बुराई, आप खुद हो देख लें तस्वीरें
from Entertainment News https://ift.tt/3743Lgk
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments