Responsive Ad

सोशल मीडिया पर चर्चा में सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, ट्विटर पर यूजर्स पूछ रहे कई सवाल

नई दिल्ली। करण जौहर की नेटफ्लिक्स सीरीज 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में सोहेन खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और नीलम कोठानी सोनी नजर आ रही हैं। सीरीज में सीमा खान की कहानी चर्चा में है क्योंकि उन्हें सोहेल खान से अलग रहते हुए दिखाया गया है। 

Seema Khan

सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि सीमा और सोहेल दो अलग-अलग घरों में रहते हैं। चौथे एपिसोड में दोनों का बड़ा बेटा निर्वान यूएस से आता है। वह सीमा का नया डिजाइन किया घर देखते हैं और वह कहती हैं कि उनके साथ और समय बिताएं। 

Seema Khan

निर्वान कहते हैं कि वह उनसे मिलने आते रहेंगे, लेकिन सीमा को बुरा लगता है। इसके बाद निर्वान कहते हैं, आप तो ऐसे बोल रहे हो जैसे मैं बहुत दूर रहा हूं। मैं तो बस सड़क के उस पार रह रहा हूं। इसके बाद सीमा कैमरे में कहती हैं, मैं निर्वान को ज्यादा नहीं देख पाती। वह अपने पापा के साथ रहता है और वह यहां आता है और सो जाता है। यह निर्वान की सबसे खराब बात है। 

Seema Khan

अब ट्विटर पर यूजर्स कह रहे हैं कि क्या सोहेल और सीमा अलग रहते हैं? और अगर अलग रहते हैं तो क्या सीमा को बॉलीवुड वाइफ कहना सही है?

बता दें कि सीमा सचदेव, खान परिवार की सबसे छोटी बहू हैं। पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सीमा एक फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं। एक जानकार ने सोहेल खान से उनकी मुलाकात करवाई थी। साल 1998 में सीमा और सोहेल ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी बना लिया था। अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद भी सीमा सचदेव और सोहेल खान एक दूसरे को दिल दे बैठे। एक दूसरे के धर्म का आदर करते हुए पहले दोनों ने आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लिए और फिर निकाह कर लिया। सीमा और सोहेल के परिवार ने एक दूसरे को खुशी से अपना लिया। अब उनके दो बेटे हैं।

यह खबर भी पढ़े: फैंस के बीच करीना का ये ड्रेसिंग स्टाईल किया जा रहा हैं खूब पसंद, जानिए पूरा मामला



from Entertainment News https://ift.tt/36hzVWz
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments