सलमान खान के ड्राइवर समेत दो स्टाफ कोरोना संकर्मित, एक्टर ने खुद को किया आइसोलेट

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के ड्राइवर समेत दो स्टाफ कोरोना संकर्मित पाए गए हैं। सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सलमान खान ने हाल ही में फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।

इसके अलावा, सलमान ‘बिग बॉस 14’ को होस्ट कर रहे हैं। अगर वह कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, तो उन्हें फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ेगी। फिलहाल, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

लॉकडाउन से छूट मिलने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फिर से काम शुरू किया है. हालांकि, कोरोना का डर अब भी बरकरार है। मुंबई की बात करें तो यहां पर कोरोना के 2 लाख 71 हजार 500 से ज्यादा केस हैं और 10 हजार 615 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 17 लाख के पार हो चुके हैं. यहां पर कोरोना के 17 लाख 57 हजार से ज्यादा केस हैं और 46 हजार 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना के 80 हजार 221 एक्टिव केस हैं और 16 लाख 30 हजार 111 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह खबर भी पढ़े: बॉलीवुड के 2 फिल्ममेकर्स ने अपनी पहली जॉब से लेकर पहली सैलरी के बारें में किया खुलासा, 18 साल की उम्र में 80 रुपए...
from Entertainment News https://ift.tt/36PNEmp
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments