Responsive Ad

खूबसूरती में बीटाउन हसीनाओं को भी मात देती है देश के अमीर कारोबारियों की ये ग्लैमरस पत्नियां, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। हिंदुस्तान में जब भी ग्लैमर एवं फैशन की बात होती है, तो सर्वप्रथम बीटाउन ऐक्ट्रेसेस का चेहरा ही दिमाग के समक्ष आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस इंडस्ट्री का आम लोगों पर बहुत असर है। किन्तु भारत के टॉप बिजनसमैन की पत्नियां भी स्टाइल के मामले में पीछे रहने वालों में से नहीं हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही अमीर कारोबारियों की ग्लैमरस पत्नियों के बारे में बताएंगे बताएगे जो अपने स्टाइलिश अंदाज हेतु अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं।

नीता अंबानी

Glamorous wives
हिंदुस्तान के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की अपनी भिन्न पहचान है। अपने सामाजिक कार्यों संग ही मिसिस अंबानी एलिगेंट फैशन ऐंड स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। वह हमेशा ही एक से बढ़कर एक क्लासी लुक में दिखाई देती हैं।

दिव्या खोसला कुमार

Glamorous wives
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार को सबसे स्टाइलिश बोला जाए तो शायद गलत नहीं होगा। बेबी फेस की मालकिन इस ऐक्ट्रेस ऐंड कॉर्पोरेट जायंट की वाइफ को बोल्ड वेस्टर्न क्लोद्स से लेकर ट्रडिशनल वस्त्रों में स्पॉट किया जाता है। साथ ही वह कई बार रैंप वॉक करती भी दिखाई दे चुकी हैं। 

नताशा पूनावाला

Glamorous wives
विश्व की सबसे बड़े वैक्सीन निर्माण कंपनी Serum Institute of India के सीईओ आदर पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला फैशन एन्थूज़ीऐस्ट के रूप में जानी जाती हैं। वैसे केवल फैशन लवर ही नहीं बल्कि नताशा समाज सेवी, कंपनी में एग्जिक्युटिव डायरेक्टर, Villoo Poonawalla Foundation की चेयरपर्सन, नीदरलैंड में Poonawalla Science Park की डायरेक्टर के रूप में भी जानी जाती हैं।

ईशा अंबानी

Glamorous wives
ईशा भारत के नामी पीरामल घराने की बहू हैं। इनके पति आनंद पीरामल कंपनी में एग्जिक्युटिव डायरेक्टर के पद पर हैं। ईशा को हमेशा ही कमाल के वेस्टर्न से लेकर ट्रडिशनल वेअर में स्पॉट किया जाता है, जो जमकर सुर्खियां हासिल करता है। 

यह खबर भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा से लेकर नुसरत भरूचा बोल्ड फैशन को फॉलो करने से नहीं कतराती, लेकिन हो जाती है ट्रोलिंग और लोगों के गुस्से का शिकार



from Entertainment News https://ift.tt/38Zitbb
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments