Responsive Ad

भारती सिंह को ट्रोल कर रहे यूजर की कपिल शर्मा ने की बोलती बंद, एक्टर ने किया बॉडी शेमिंग कमेंट

नई दिल्ली। पिछले दिनों कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर एनसीबी ने छापेमारी की थी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद किला कोर्ट में पेश किया गया। भारती सिंह व उनके पति हर्ष लिंबाचिया को ड्रग मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी दी है। 

kapil sharma

बता दें कि एनसीबी ने खार दांडा इलाके में एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर शनिवार को कामेडियन भारती सिंह के घर पर छापा मारकर 86.5 ग्राम मारीजुआना बरामद किया था। जिसके बाद से कॉमेडियन ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने भारती के ड्रग विवाद पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करना चाहा, जिसके बाद भारती के सह-कलाकार कपिल शर्मा ने उनका बचाव करते हुए खुद ट्रोलर को करारा जवाब दिया।

kapil sharma

मंगलवार को एक यूजर ने कपिल शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया कि ‘भारती का क्या हुआ, जब तक पकड़ी नहीं गई थी तब तक ड्रग्स नहीं लेती थी। वही हाल आपका है शायद, जब तक पकड़े ना जाओ।‘

kapil sharma

कपिल शर्मा ने बॉडी शेमिंग कमेंट किया। जहां कुछ लोग कपिल शर्मा के इस जवाब के मजे लेते दिखे तो वहीं कई ने बॉडी शेमिंग कमेंट को लेकर निशाना साधा। थोड़ी देर बाद कपिल ने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया। कपिल ने यूजर पर कमेंट लिखा- ‘पहले अपने साइज की शर्ट सिलवा मोटे।‘

यह खबर भी पढ़े: क्या वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में हर्षद मेहता केरोल के लिए प्रतीक गांधी नहीं वरुण धवन थे पहली पसंद, एक्टर ने बताई सच्चाई



from Entertainment News https://ift.tt/364uSZA
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments